बोइंग विवाद से बढ़ा Jet Airways का संकट, इंडिगो ने चला ये दांव

वित्तीय संकट से जूझ रही जेट एयरवेज की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. बीते कुछ दिनों में कंपनी ने किराया नहीं चुकाने की वजह से 30 से ज्‍यादा विमान की उड़ान पर रोक लगा दी है. अब बोइंग 737 मैक्स के भारत में उड़ान पर प्रतिबंध की वजह से भी कंपनी को बड़ा नुकसान हुआ है. इस बुरे हालात में प्रतिद्वंदी कंपनी इंडिगो ने जेट एयरवेज के कर्मचारियों को नौकरी का ऑफर दिया है. इंडिगो ने यह ऑफर ऐसे समय में दिया है जब जेट एयरवेज ने अपने पायलटों को कई महीने से सैलरी नहीं दी है.  

न्‍यूज एजेंसी पीटीआई से इंडिगो के प्रवक्‍ता ने कहा कि जेट एयरवेज के पायलटों को इंडिगो नौकरी का ऑफर देता है. हालांकि इंडिगो प्रवक्‍ता ने उन खबरों को खारिज किया है जिसमें कहा जा रहा था कि जेट एयरवेज के पायलटों को कंपनी बोनस भी देगी. प्रवक्‍ता ने कहा, "हम बोनस नहीं दे रहे हैं. हम बकाया वेतन के लिए मुआवजे की पेशकश कर रहे हैं." 

उन्‍होंने साथ ही यह भी कहा कि हमारे पायलट हायरिंग प्रोग्राम का जेट एयरवेज भी हिस्सा है. यानि जेट एयरवेज के पायलटों की भर्ती भी की जा सकती है. हालांकि इंडिगो प्रवक्‍ता ने यह भी कहा कि पायलट हायरिंग प्रक्रिया सिर्फ जेट एयरवेज के लिए नहीं है बल्कि एविएशन इंडस्‍ट्री की दूसरी कंपनियों के पायलट भी इसका हिस्‍सा हैं. बता दें कि इंडिगो एयरलाइन पायलट की कमी से जूझ रहा है. 

जेट एयरवेज ने खड़े किए अब तक 32 विमान 

वित्तीय संकट से जूझ रही जेट एयरवेज ने बीते कुछ दिनों में पट्टा किराये का भुगतान नहीं होने की वजह से 30 से ज्‍यादा विमान खड़े कर दिए हैं. मंगलवार को कंपनी ने 4 विमान खड़े किए.  इससे पहले जेट एयरवेज को इक्विटी भागीदार और सउदी अरब की एतिहाद एयरवेज ने 1,600 से 1,900 करोड़ रुपये का निवेश करने के संकेत दिए हैं.इस निवेश के बाद एतिहाद की जेट एयरवेज एयरलाइन में हिस्सेदारी बढ़कर 24.9 फीसदी हो जाएगी.

बोइंग विवाद से बढ़ा संकट

इस बीच भारत ने बोइंग 737 मैक्स 8 विमान को प्रतिबंधित कर दिया है. भारत सरकार के इस फैसले का जेट एयरवेज पर भी असर देखने को मिल रहा है. बुधवार को सेंसेक्‍स में जेट एयरवेज के शेयर 3.64 फीसदी गिरकर 236 के स्‍तर पर आ गए. दरअसल, जेट एयरवेज के पास 5 बोइंग 737 मैक्स 8 विमान हैं. बीते दिनों इथोपिया के अदीस अबाबा में बोइंग का 737 मैक्स-8 विमान दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद भारत समेत दुनिया के कई देशों में इस विमान पर रोक लगा दी गई है. 

चलाते हैं तो अपना कॉन्टैक्ट नंबर डालना एक अनिवार्य प्रक्रिया है. लेकिन हर कोई या कहें वो लोग अपनी प्राइवेसी ज्यादा पसंद करते हैं उन्हें कॉन्टैक्ट शेयर करने की अनिवार्यता ज्यादा पसंद नहीं आती. वॉट्सऐप सर्विस की शुरुआत करने के लिए आपका फोन नंबर मांगता है और ये नंबर आपके कॉन्टैक्ट लिस्ट में मौजूद कोई भी व्यक्ति देख सकता है.

दुर्भाग्यवश वॉट्सऐप में अपने नंबर को छुपाने का कोई तरीका नहीं है. ऐप को सर्विस में लॉग-इन करने के लिए वैलिड फोन नंबर की जरूरत रहती है. लेकिन ऐसा नहीं है कि आप अपना मौजूदा नंबर अपने कॉन्टैक्ट से छुपा नहीं सकते. एक ट्रिक मौजूद है जिसकी मदद से आप अपना फोन नंबर बाकी लोगों के साथ शेयर होने से बचा सकते हैं.

अपना फोन नंबर छुपाने के लिए आपके पास अल्टरनेट फोन नंबर होने की जरूरत है. वॉट्सऐप के पास एक ऐसा फीचर भी है, जिससे आप अपने सारे कॉन्टैक्ट्स को नंबर बदलने पर अपना नया नंबर बता सकते हैं. लेकिन ये फीचर तब आपके काम आएगा, जब आप चाहते हों कि बाकी लोगों को आपके नंबर की जानकारी हो. लेकिन जिस ट्रिक के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं वो आपको अपना नंबर छुपाने के लिए मदद करेगा. ये हैं स्टेप्स:

Comments